आईफोन 7 में होगा डुअल कैमरा और 3 जीबी रैम

5/13/2016 11:26:48 AM

जालंधर : जब आईफोन 7 के लांच की खबरें सामने आई थी तो इसके फीचर्स के बारे में बहुत सी खबरें सामने आई जिसके साथ आईफोन 7 की डम्मी का स्कैच भी सामने आया था। अब आॅनलिक्स ने तस्वीरें शेयर की हैं और ऐसा लगता है कि यह एप्पल के आने वाले स्मार्टफोन का फाइनल ब्लूप्रिंट है।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक 5.5 इंच वाले बड़े आईफोन में डुअल कैमरा सैटअप होगा और इसमें 3 जीबी की रैम हो सकती है। इसके अलावा एप्पल का नया आईफोन पुराने स्मार्टफोन आईफोन 6एस जैसा ही होगा। हालांकि 3.5 एमएम हैडफोन जैक के बारे में जहां द वर्ज की रिपोर्ट में हां और न दोनों तरफ इशारा किया गया है। वहीं टैकनोबफैलो की रिपोर्ट में 3.5 एमएम जैक के न होने की बात कही गई है।

इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि आईफोन 7 प्लस में आईपैड प्रो जैसे स्मार्ट कनैक्टर नहीं होगा। साथ ही दूसरे फीचर्स में सुधार देखने को मिलेगा जैसे नया प्रोसैसर, जीपीयू, पहले से बेहतर डिस्प्ले आदि। आईफोन 6एस और 6एस प्लस की तरह दोनों आईफोन्स (आईफोन 7 और 7प्लस) में ज्यादा फर्क नहीं होगा, हालांकि सही जानकारी के लिए अभी भी हमें सितम्बर तक का इंतजार करना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static