एप्पल के नए आईफोन में होंगे ये हैडफोन्स

7/15/2016 3:25:35 PM

जालंधर : आईफोन 7 के लांच के साथ ही यह अफवाहें सामने आनी शुरू हो गई थी कि नए आईफोन में 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक नहीं होगा। कई बार ऐसी जानकारी सामने आई जिससे यह साफ होता चला गया कि शायद आईफोन 7 में 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक हो। अब नए आईफोन के हैडफोन्स की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ तौर पर लाइटनिंग कनैक्टर को देखा जा सकता है।

आईफोन के हैडफोन्स की यह तस्वीर चाइना की सोशल वैबसाइट वीबो पर लीक हुई है और यह दावा किया गया है कि आईफोन 7 और 7एस में यह हैडफोन्स होंगे। हालांकि पक्के तौर पर तो नहीं कह सकते लेकिन ऐसा लगता है कि आईफोन 7 में 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि एप्पल आईफोन 7 पहला ऐसा स्मार्टफोन नही है जिसमें 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक को रिप्लेस करने की बात की गई है। लीईको द्वारा लांच किए गए इस साल 3 फोन्स में 3.5 एम.एम. हैडफोन जैक की जगह यू.एस.बी. टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static