4000mAh की बैटरी और डुअल फ्रंट कैमरा से लैस लांच हुअा ZTE Blade A3

10/30/2017 9:15:20 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। ZTE ब्लेड A3 नाम के इस फोन को कंपनी ने चीन में 799 युआन यानी लगभग 7,793 रूपए की कीमत पर पेश किया है। ZTE ने इस स्मार्टफोन को ग्लेशियल ब्लू व ओबसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया है और 6 नवंबर से चीनी मार्केट में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी पेश कर सकती है। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच, प्रोसेसर 1.5GHZ क्वाड-कोर मीडियाटेक, रैम 3GB, इंटरनल स्टोरेज 32GB, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नॉगट, फिंगरप्रिंट स्कैनर, रियर कैमरा 13MP और फ्रंट में 5 MP व 2 MP का डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है।

 

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई 4,000 mAh की दमदार बैटरी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ट्रिपल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई (802.11b/g/n), GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक आदि हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static