3000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ Ziox Z99 फीचर फोन, जानें कीमत

4/5/2018 10:20:33 AM

जालंधरः भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ziox ने अपना लेटेस्ट फीचर फोन Ziox Z99 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फीचर फोन की कीमत 1,643 रुपए रखी है और यह पूरे देश में सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को चैरी रेड, ब्लैक, ग्रे और फुल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद पाएंगे। 

 

 फीचर्स:

 

इस फीचर फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh की दमदार बैटरी लगी है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटुथ और इंटरनेट ऑप्शन भी मौजूद है। मनोरंजन के लिए इस फोन में FM रेडियो और गेम्स दिए गए हैं। डाटा स्टोरेज के लिए इस फोन में 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड की स्पोर्ट दी गई है। 

 

फोन में मोबाइल ट्रेकर और प्रायवेसी लॉक सेटिंग के अलावा SOS इमरजेंसी फीचर भी दिया गया है। ये फोन स्पीड डायल फीचर के अलावा कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। Ziox के इस फोन में बड़े साइज का स्पीकर लगा है, जो बेहतरीन साउंट क्वालिटी की आउटपुट देता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static