Zebronics ने लांच किया नया पोर्टेबल ब्लूटुथ स्पीकर, कीमत 1,699 रुपए

1/27/2018 12:13:55 PM

जालंधरः मोबाइल एक्सेसरीज मैल्यूफैकचरिंग कंपनी Zebronics ने भारत में अपना नया पोर्टेबल ब्लूटुथ स्पीकर Maestro नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 1,699 रुपए रखी है और यह देशभर के सभी प्रमुख स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो Zebronics ने अपने नए स्पीकर को ऑरेंज, ग्रे, ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया है। 

Zebronics_Maestro - pic3

फीचर्स की बात करें तो Zebronics का यह स्पीकर 1,800 एमएएच की बैटरी से लैस है। क्नैक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड और USB डिवाइस जैसे फीचर दिए हुए है और Maestro स्पीकर 10 मीटर की रेंज के साथ आता है। वहीं, वजन की बात करें तो इसका वजन भी काफी है, जिसे यूजर्स इसे आसानी से कहीं भी ले आ-जा सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static