भारत में उपलब्ध हुई YouTube Go एप्प, स्लो इंटरनेट में भी देख पाएंगे वीडियो
11/28/2017 4:04:18 PM
जालंधर- अमरीकी टैक कंपनी Google ने कुछ समय पहले YouTube Go नामक एप्प का बीटा वर्जन भारत में जारी किया था। रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी ने YouTube Go को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है। हालांकि पूरी तरह तैयार एप्प को सभी तक पहुंचने में वक्त जरूर लग सकता है। यह एप्प वीडियो के लिए खास तौर पर तैयार की गई है जोकि यू-ट्यूब के जैसा ही है, लेकिन इस एप्प की खास बात ये है कि ये नो इंटरनेट एक्सेस या लो डाटा स्पीड में भी काम करता है।
वहीं अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं लेकिन एप्प का स्टेबल बिल्ड का रोलआउट होना अभी बाकी है। इसके अलावा ios में अभी तक इस एप्प की कोई जानकारी नही है।
बता दें कि एप्प के जरिए यूजर्स YouTube से वीडियो डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।इसके अलावा यूजर्स ऑफलाइन वीडियोज को ब्लूटूथ या WiFi डायरेक्ट के जरिए अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं।

