कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Mi LED TV 4
2/21/2018 5:04:57 PM
जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए Mi LED TV 4 को भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत 39,999 रूपए है। कंपनी का यह टीवी कल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टीवी है। इस टीवी में भी फोन जैसा बेजल (किनारा) नहीं होगा। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा।
स्पेसिफिकेशंस
इस एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले है। टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम और स्टैंड है और यह 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा। वहीं कंपनी ने वीडियो कंटेंट के लिए हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव और हंगामा जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है। इसमें एक पैचवॉल फीचर है जिसकी मदद से आप वीडियो कंटेंट को टीवी के होम स्क्रीन पर रख सकेंगे।