शाओमी जल्द इस शहर में ऑपन करेगी अपना Mi Home स्टोर
1/26/2018 12:14:26 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओनी भारत में अबतक कई Mi Home स्टोर ऑपन कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में Mi Home स्टोर को ऑपन किया था। वहीं, अब कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है कि कोलकाता में शाओमी का पहला Mi Home स्टोर ओपन किया जाएगा।
कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में हावड़ा ब्रिज की तस्वीर दिखाई गई है और कैप्शन में लिखा हैकि Mi प्रशंसकों! आपको क्या लगता है कि हम कहां आ रहे हैं! इस टीजर से इस बात का पुरा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगला Mi Home स्टोर कोलकाता में ऑपन होगा।
Mi fans! Guess where we're coming next! #AamaderMiHome pic.twitter.com/MsRCUrJo6o
— Mi India (@XiaomiIndia) January 24, 2018
Mi Home स्टोर के माध्यम से यूजर्स शाओमी के स्मार्टफोन को सीधे स्टोर से ही खरीद सकते हैं। इस स्टोर में भारतीय बाजार में उपलब्ध शाओमी के सभी प्रोडक्ट देखने के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी मी स्टोर में कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, मी प्यूरीफायर 2 आदि मौजूद रहते हैं। यूजर्स इनको देखने के साथ ही जांच-परखकर व प्रयोग के बाद चाहें तो खरीद भी सकते हैं।