27 सितंबर को चीन में लॉन्च होगी शाओमी वॉच कलर 2

9/24/2021 2:21:12 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे वॉच कलर 2 नाम से लाया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे कंपनी इम्प्रेसिव डिजाइन के साथ लेकर आएगी। इसके अलावा शाओमी एक नए C11 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है जिसे कंपनी सिवी नाम से लाएगी।

सिवी स्मार्टफोन में 6.5 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसैसर इसमें दिया गया होगा और 20 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static