दुनिया का पहला डबल-फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश करेगी Xiaomi
1/24/2019 2:16:31 PM
गैजेट डेस्क- अपने गैजेट्स को लेकर प्रसिद्व हुई कंपनी शाओमी दुनिया का पहला डबल-फोल्डिंग फोन पेश करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के वाइस प्रेज़िडेंट ने एक डबल फोल्डिंग फोन का विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाओमी प्रेज़िडेंट बिन लिन यह फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शाओमी का यह फोल्डेबल फोन दो बार मुड़ जाता है। वांग जियांग ने यह विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारे प्रेज़िडेंट और को-फाउंडर बिन लिन की ओर से मैं शाओमी के इस स्पेशल स्मार्टफोन का वीडियो शेयर करते हुए एक्साइटेड हूं। यह दुनिया का पहला डबल फोल्डिंग फोन है। यह कूल है, है न?' विडियो में बिन लिन एक फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, जो फैबलेट के साइज का है।
Excited to share this video of a special Xiaomi smartphone from our President and Co-founder Bin Lin. It is the world’s first ever double folding phone — that’s pretty cool, isn’t it? #xiaomi #foldingphone #technology pic.twitter.com/iBj0n3vIbW
— Wang Xiang (@XiangW_) January 23, 2019
वीडियो से हुआ खुलासा
वीडियो में बिन लिन इस फोन को दो ओर से फोल्ड कर देते हैं और यह स्टैंडर्ड साइज स्मार्टफोन जैसा दिखने लगता है। फोन का इंटरफेस भी उसी तरह अजस्ट हो जाता है। यह हैंड्स-ऑन विडियो एक लीक से जोड़कर देखा जा रहा है। पॉप्युलर टिपस्टर इवान ब्लास ने एक लीक विडियो में शाओमी का ऐसा फोन दिखाया था जो दो तरफ से फोल्ड हो सकता था।
नाम सजेस्ट
इसके लेफ्ट और राइट पैनल को फोल्ड कर इसे कॉम्पैक्ट बनाया जा सकता है। कंपनी ने अबतक इसका नाम नहीं डिसाइड किया है। बिन लिन ने चीनी सोशल साइट Weibo पर यूजर्स से इसका नाम सजेस्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने Xiaomi Dual Flex और Xiaomi MIX Flex जैसे नाम सोचे हैं। शाओमी ने यह कंफर्म किया है कि इसे 24 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 के टेक एक्स्पो में शो किया जाएगा।