22 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi Redmi Note 5 Pro

2/18/2018 1:05:33 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, इसकी पहली सेल 22 फ़रवरी को आयोजित होगी। यह फ़ोन 22 फ़रवरी को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

 

ग्राहक इन दोनों वेरियंट्स को गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static