शाओमी रेडमी नोट 5 ऑनलाइन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स

11/17/2017 5:08:10 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपने रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को लांच कर सकती हैं। दरअसल, चीनी ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट JD.com पर नए शाओमी रेडमी नोट 5 को देखा गया है। जहां इसके कीमत व फीचर्स के बारें में पता चला है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई  आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

 

 शाओमी रेडमी नोट 5 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच की फुल HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.0GHz 64 बिट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम   7.1 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static