चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुआ शाओमी रेडमी नोट 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन
2/22/2018 4:07:05 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज अपने नए रेडमी नोट 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। खबर के मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। हालांकि इन स्मार्टफोन्स की अगली सेल कब होगी, फिलहाल इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
कीमत
भारत में शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। फोन उपलब्ध होने के बाद इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक 11,999 रुपए में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे। फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में आया है।
ऑफरः
शाओमी और रिलायंस जियो की साझेदारी के चलते यूज़र को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। जियो के #GiveMe5 ऑफर के तहत, स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से कैशबैक वाउचर मिलेगा। इन वाउचर का इस्तेमाल यूज़र अपने रिलायंस जियो नंबर को रीचार्ज करते वक्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं, डबल डेटा ऑफर में यूज़र 4.5 टीबी तक 4जी डाटा का लाभ मिलेगा।