आज 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Redmi 5A

4/12/2018 10:52:58 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने रेडमी 5A स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल वैबसाइट mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। सेल 12 बजे शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक बज ​क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता इस फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

 

शाओमी Redmi 5A के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5 इंच (1440 x 720 pixels)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  2GB, 3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड  7.1.2
कनैक्टिविटी  सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static