बिग बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ शाओमी Redmi 5A
1/28/2018 11:04:23 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अब अपने रेडमी 5A स्मार्टफोन को आॅफलाइन रिटेल चैनल यानि बिग बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है। शाओमी Redmi 5A की खरीदारी पर रिटेलर्स 1,000 रुपए का कैशबैक दे रहे हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 3,999 रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा शाओमी Redmi 5A को बिग बाजार से खरीदने पर यदि आप एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। वहीं Gadgets360 की रिपोर्ट के अनुसार यह आॅफर केवल 22 जनवरी से 28 जनवरी या अंतिम स्टॉक तक ही वैध होगा।
आपको बता दें कि शाओमी Redmi 5A को पिछले साल नवंबर में ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लांचकिया गया था जो कि बाद में आॅफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हुआ। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का 720p एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है। यह दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें एक वेरियंट में 2जीबी के साथ 16जीबी स्टोरेज और दूसरे वेरियंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित MIUI 9 stable अपडेट प्राप्त हुआ है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।