जल्द लांच हो सकता है Xiaomi Mi पैड 3

7/10/2017 4:41:40 PM

जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी आने वाले Mi पैड टेबलेट का टीजर जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को जल्द ही कंपनी द्वार लांच किया जा सकता है। हालांकि इस डिवाइस के लॉन्चिंग के संबंध में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी अभी इस डिवाइस पर काम कर रही है और इसी साल इसे लांच कर सकती है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस डिवाइस में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है जिसमें बॉटम में डुअल स्पीकर ग्रिल्स मौजूद है। इसमें 9.7 इंच डिस्प्ले है जिसमें 2048 x 1536p रिजल्यूशन है। इस डिवाइस में 7th जनरेशन कोर m3- 7Y30 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ इंटेल HD ग्राफिक्स 615 GPU मौजूद है। यह डिवाइस 128 और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यह टैबलेट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लीक जानकारी  के मुताबिक इस डिवाइस में 8290mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में 16MP रियर कैमरा है जो डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं फ्रंट कैमरा 8MP है। इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेसर भी मौजूद है। Mi पैड 3 के 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 19,532 रुपए होगी। वहीं 256GB वैरिएंट की कीमत 22,456 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static