एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन

10/24/2017 9:42:08 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2 को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपए रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 7 दिन पहले Xiaomi Mi MIX 2 स्मार्टफोन पहली बार सेल के लिए आया था और महज कुछ ही समय में यह स्मार्टफोन सोल्ड आउट हो गया था। आज एक बार फिर से यह स्मार्टफोन mi.com और Flipkart के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर्सः

 डिस्प्ले       5.99 इंच (रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल)
 प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसैसर
 रैम   6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
 रियर कैमरा 12MP
 फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी       3,400mAh
 कनैक्टिविटी     यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static