बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन

10/31/2017 4:51:38 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन  Mi MIX 2 को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपए रखी गई है। वहीं, अाज इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया है।

 

फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध शाओमी Mi MIX 2 को यूजर्स को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते है, जो कि 4,000 रुपए प्रति महीने से शुरू होता है। वहीं, अगर यूजर्स ईएमआई पर लेते है, तो इसकी शुरूआत 1,231 रुपए प्रति माह है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। 

 

शाओमी Mi MIX 2 के फीचर्सः

 डिस्प्ले     5.99 इंच (रेजोल्यूशन 1080x 2160 पिक्सल)
 प्रोसैसर   क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर  
 रैम 6GB
 इंटर्नल  स्टोरेज 128GB
 रियर कैमरा   12MP 
 फ्रंट कैमरा     5MP
 बैटरी    3,400mAh
 अॉपरेटिंग   सिस्टम MIUI बेस्ड एंड्रॉयड नॉगट
 कनैक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static