27 फरवरी को फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi Mi LED Smart TV 4
2/24/2018 12:15:00 PM
जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने 22 फरवरी को अपने Mi LED Smart TV 4 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था, जहां यह सिर्फ 10 सेकेंड में सोल्ड आउट हो गया। वहीं, अगर आप भी इस टीवी को खरीदना चाहते हैं और इसे पहले सेल में खरीद नहीं पाए है तो आपको बता दें कि, 27 फरवरी को यह एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशंसः
इस एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले है। टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम और स्टैंड है और यह 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा। वहीं कंपनी ने वीडियो कंटेंट के लिए हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव और हंगामा जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है। इसमें एक पैचवॉल फीचर है जिसकी मदद से आप वीडियो कंटेंट को टीवी के होम स्क्रीन पर रख सकेंगे।