धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुए Xiaomi Mi 8 अौर Mi 8 Explorer स्मार्टफोन्स

6/1/2018 2:52:52 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Shenzhen में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने Mi 8  अौर Mi 8 एक्सप्लोरर स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने Mi 8 स्मार्टफोन को तीन वेरियंट्स के साथ पेश किया है। इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,600 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट अापको 31,600 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा 6 जीबी व 256 जीबी वेरियंट की कीमत 34,800 रुपए है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग अॉप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। 


Xiaomi Mi 8 के फीचर्सः

इसमें 6.21 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2248 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ इसमें 6 जीबी व 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें - 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट, एआई सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन , 3 डी फेस अनलॉक ,फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर से लैस हैं। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।PunjabKesariकनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटुथ 5.0, एनएफसी, ड्यूल फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static