फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 710 के साथ शाओमी लाया Mi 8 SE

5/31/2018 5:15:48 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपने वार्षिक प्रोडक्ट लांच इवेंट के दौरान Xiaomi Mi 8 SE को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में हाल ही में लांच किए गए स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं फेस अनलॉक के साथ आने वाला शाओमी मी 8 एसई मीयूआई 10 पर चलेगा। कंपनी ने अपने इस फोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट वाले शाओमी मी 8 एसई की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपए) है। दूसरी तरफ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 8 जून से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

Xiaomi Mi 8 SE

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ड्अल सिम फोन वाले इस फोन की डिस्प्ले 5.88 इंच की एमोलेड फुल-स्क्रीन, प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616, इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी, रैम 4 जीबी और 6 जीबी और बैटरी 3120 एमएएच की है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 269 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दैगा है। वहीं इस बैटरी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौज़ूद है।

 

कैमरे की बात करें तो शाओमी मी 8 एसई में एआई ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें रियर में एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। कंपनी ने कैमरा फीचर में एफ/1.9 अपर्चर, बोकेह मोड, पोर्ट्रेट मोड, मोनोक्रोम टैंप फ्लैश, एचडीआर एडजस्टमेंट, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेशियल रिकग्निशन, डिमिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और कई एआई फीचर को शामिल किया हैं।

 

PunjabKesari

 

वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एआई बैकग्राउंड बोकेह, स्मार्ट ब्यूटी फीचर, बिल्ट-इन फ्रंट सॉफ्ट लाइट, ऑटोमैटिक एचडीआर, 4के वीडियो कैपचर और स्लो मोशन के साथ आता है। बता दें कि फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static