जल्द लांच होगा शाओमी मी7 प्लस स्मार्टफोन, इन फीचर्स से होगा लैस

4/8/2018 3:15:48 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपने नए स्मार्टफोन मी7 प्लस को लांच कर सकती है। हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कोई ​अतिरिक्त जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया गया है कि मी7 प्लस में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

 

फीचर्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस फोन में आलवेज़ आॅन फीचर से लैस बेजल लेस ओएलईडी डिसप्ले दी जाएगी, जिसमें आईफोन 10 की तरह उपर की ओर नॉच मौजूद होगी। माना जा रहा है ​कि यह फोन क्वालकॉम के सबसे फास्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ डुअल सिम कार्ड, आईआर ब्लास्टर, रियल टाईम बोका इफेक्ट, इलेक्ट्रानिक इमेज़ स्टेबलाईज़ेशन तथा एनएफसी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। बहरहाल जब तक शाओमी की ओर से कोई घोषणा नहीं की जाती तब तक मी7 की स्पेसिफिकेशन्स् का पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static