75 इंच की डिस्प्ले के साथ शाओमी ने लांच किया नया MI TV 4

5/31/2018 5:17:02 PM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने Shenzhen में आयोजित एक इवेंट के दौरान नए Mi 8, Mi 8SE, Mi Band 3 और Mi 8 Explorer Editon को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने MI TV 4 को भी लांच कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी की कीमत RMB 8,999 (लगभग 95,000 रुपए) रखी है। शाओमी के इस टीवी में 75 इंच की अल्ट्रा थिन डिस्प्ले दी गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा इस टीवी में 64-बिट ARM-A53 क्वार्ड-कोर प्रोसेसर और Dolby ऑडियो दिया गया है जो आपके ऑडियो के अनुभव को बेहतर बनाता है।AI वॉयस असिस्टेंट के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

PunjabKesari

Xiaomi का कहना है कि यह TV आपको थिएटर की तरह एक्सपीरियंस देता है।अापको बता दें कि हाल ही में शाओमी ने  Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S सीरीज को 32-इंच से लेकर 55-इंच के के टीवी को पेश किया था। जिन्हें अाज से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static