शाओमी ने इन कारणों के चलते बंद की कैश-ऑन-डिलीवरी सर्विस

3/7/2018 12:32:08 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि वह रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए कैश-ऑन-डिलीवरी पेमेंट ऑप्शन को बंद कर रही है। कंपनी का कहना है कि कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प हटाने से फोन की कालाबाजारी बंद होगी और आम लोग फ्लैश सेल में आसानी से फोन बुक कर पाएंगे। कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन मिलने पर लोग फोन को बुक कर रहे हैं और फिर उसे ज्यादा कीमतों पर बेच रहे हैं। 

 

इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि Mi.com और Flipkart पर आगामी फ्लैश सेल में COD पेमेंट का विकल्प नहीं होगा। 

 

 


शाओमी को उम्मीद है कि इस कदम से फोन की गलत तरीके से खरीद और बिक्री को रोकने में मदद मिलेगा। साथ ही कंपनी के प्रशंसकों, वास्तविक खरीदारों और यूजर्स को शाओमी Redmi Note 5 Pro खरीदने के लिए आसान बना देगा। शाओमी ने कहा है कि यह एक सीमित-समय का उपाय है और सामान्य रूप से स्टॉक सामान्य होने पर इस कदम को वापस ले लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static