शाओमी ने इन कारणों के चलते बंद की कैश-ऑन-डिलीवरी सर्विस
3/7/2018 12:32:08 PM
जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि वह रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए कैश-ऑन-डिलीवरी पेमेंट ऑप्शन को बंद कर रही है। कंपनी का कहना है कि कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प हटाने से फोन की कालाबाजारी बंद होगी और आम लोग फ्लैश सेल में आसानी से फोन बुक कर पाएंगे। कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन मिलने पर लोग फोन को बुक कर रहे हैं और फिर उसे ज्यादा कीमतों पर बेच रहे हैं।
इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि Mi.com और Flipkart पर आगामी फ्लैश सेल में COD पेमेंट का विकल्प नहीं होगा।
Mi fans! We've taken necessary steps based on your feedback to restrict any fraudulent activities and enhance your overall experience. As an experiment, we have decided to remove the COD payment option for the upcoming sales of #RedmiNote5Pro.
— Mi India (@XiaomiIndia) March 6, 2018
More - https://t.co/zUvpXE7wIJ pic.twitter.com/AWYu5W5cyX
शाओमी को उम्मीद है कि इस कदम से फोन की गलत तरीके से खरीद और बिक्री को रोकने में मदद मिलेगा। साथ ही कंपनी के प्रशंसकों, वास्तविक खरीदारों और यूजर्स को शाओमी Redmi Note 5 Pro खरीदने के लिए आसान बना देगा। शाओमी ने कहा है कि यह एक सीमित-समय का उपाय है और सामान्य रूप से स्टॉक सामान्य होने पर इस कदम को वापस ले लिया जाएगा।

