शाओमी के इस फिटनेस ट्रैकर को मिला ब्लूटुथ सर्टिफिकेशन

2/23/2018 12:57:58 PM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी शाओमी जल्द ही अपने Mi Band 3 को लांच कर सकती है। वहीं, अब इस फिटनेस ट्रैकर को ब्लूटुथ सर्टिफिकेशन मिल गया है। हालांकि, सर्टिफिकेशन में फिटनेस ट्रैकर के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही Mi Band 3 के बारे में और जानकारी सामने आएंगी।

 

जानकारी के लिए बता दें कि Mi Band 3’s मॉडल नंबर XMSH05HM के साथ लिस्ट हुआ है और यह ब्लूटुथ 4.2 LE (लो एनर्जी) को सपोर्ट करता है। Mi Band 3 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी अभी फिलहाल सामने नहीं आई है। बता दें कि यह कुछ डिफॉल्ट फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंसर, पीडोमीटर और कैलोरी काउंटर जैसे ऑप्शन के साथ आएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static