Xiaomi के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1000 रुपए की कटौती

12/10/2017 4:54:26 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए अपने MiA1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की घोषणा की है। कंपनी की भारतीय इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने MiA1 की कीमत में कटौती की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि MiA1 की कीमतों में अब स्थाई तौर पर 1000 रुपए की कटौती की जाती है।

 

 

कटौती के बाद MiA1 स्मार्टफोन अब मार्केट में 13,999 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इस फोन की कीमत 14,999 रुपए थी। कंपनी के मुताबिक यह फोन उसकी वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

बता दें कि MiA1 स्मार्टफोन का डिस्पले 5.5 इंच, प्रोसेसर Octo-Core Snapdragon 625, रैम 4 जीबी, स्टोरेज 64 जीबी, बैटरी 3080 mAh है। इसके अलावा फोन में 12 MP का ड्यूल कैमरा लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static