शाओमी जल्द पेश कर सकती है अपना पहला Gaming स्मार्टफोन
2/21/2018 12:15:14 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हाल ही में शाओमी का एक नया स्मार्टफोन 'ब्लैकशार्क' के नाम से AnTuTu की वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है। जहां इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है। AnTuTu की लिस्टिंग के मुताबिक, इस नए गेमिंग स्मार्टफोन में फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है।
इसके साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एड्रिनो 630 GPU और 8GB रैम व 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। लिस्टिंग के हिसाब से ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।