च्यूइंगम को तैयार कर बनाए गए दुनिया के पहले स्नीकर शूज़ (देखें वीडियो)

5/1/2018 10:50:33 AM

जालंधर : ज्यादातर लोग च्यूइंगम का यूज़ कर उसे आस-पास ही फैंक देते हैं जो राहगीरों के पैरों पर चिपक जाती है जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। इसी बात का समाधान निकालने के लिए वेस्ट च्यूइंगम से दुनिया के पहले स्नीकर शूज़ बनाए गए हैं जिनके सोल के घिसने पर आप उसे मामूली कीमत अदा कर नए में बदल सकेंगे। इसे एक्सप्लिसिट वेयर व गमड्रॉप नामक कम्पनी ने सांझेदारी कर बनाया है। GUMSHOE नामक इन शूज़ के रीसाइकेबल कम्पोनैंट्स को 20 प्रतिशत तक गम से बनाया गया है और इन्हें Gum-Tec नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 1 किलोग्राम गम से शूज़ के 4 जोड़ों को तैयार किया जा सकता है। 


इस कारण बनाए गए ये शूज़
नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में लगभग 3.3 मिलियन पौंड च्यूइंगम को सड़कों से हटाने पर मिलियन डॉलर्स का खर्च आता है। जिस पर ध्यान देते हुए इन खास स्नीकर शूज़ को बनाया गया है। इन्हें जून के महीने तक 232 डॉलर (15,394 रुपए) में उपलब्ध करने की योजना है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static