MWC 2018 के दौरान लॉन्च हुआ दुनिया का फास्टैस्ट microSD कार्ड

2/27/2018 9:00:19 PM

जालंधर- मैमोरी कार्ड्स को लेकर दुनिया भर में अपना नाम बनाने वाली कम्पनी SanDisk ने इस इवेंट में दुनिया के सबसे तेज चलने वाले 400GB माइक्रो SD कार्ड से पर्दा उठाया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर ड्रोन्स व हाई एन्ड स्मार्टफोन्स में  4K वीडियो को रिकार्ड करने के लिए बनाया गया है। यह कार्ड कम्पनी की मौजूदा तकनीक से 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से काम करता है।

 

160MB/s की स्पीड

इस मैमोरी कार्ड की खासियत है कि यह 160MB प्रति सैकेंड की स्पीड्स से फाइल्स को रीड करता है और यह 90MB प्रति सैकिंड की स्पीड से डाटा को राइट करता है।

 

वाटरफ्रूफ, शॉक प्रूफ व x-रे प्रूफ है ये कार्ड

इस कार्ड को वाटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ, शॉक प्रूफ व x-रे प्रूफ बनाया गया है। कम्पनी ने बतचाया है कि इसे काफी बेहतर क्वालिटी से बनाया गया है और यह लम्बे समय तक बिना परेशानी के काम करेगा।

 

रिकवर कर सकेंगे डाटा

इस 400GB कार्ड को  A2/U3/V30 रेटिड बनाने के साथ इसमें रैस्क्यू PRO डीलैक्स डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर दिया गया है जो एक्सीडेटल तरीके से डिलीट की फाइल्स को रिकवर करने में मदद करेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही 300 डॉलर (लगभग 19 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static