Samsung Galaxy S8 को टक्कर दे पायेगा यह स्मार्टफोन

7/25/2017 4:54:53 PM

जालंधर - जब भी स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है, तो अब स्मार्टफोन सेलेक्ट करने के लिए यूजर्स के पास कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है। मार्केट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन है, जो कि अच्छे डिजाइन के साथ बेस्ट परफॉरमेंस भी देते हैं। वहीं, मार्केट में कुछ ऐसे भी डिवाइस हैं, जो लगभग सभी एरिया को कवर नहीं करते हैं। साथ ही उन स्मार्टफोन की कीमत भी कम होती है।  

उदाहरण के तौर पर सैमसंग Galaxy S8 को Bluboo S8 से कम्पेयर किया जा सकता है। वहीं, सैमसंग Galaxy S8 की कीमत 800 डॉलर है, जबकि Bluboo S8 स्मार्टफोन की कीमत 140 डॉलर है। हालांकि दोनों के बीच के अंतर स्पष्ट हैं, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि दोनों के बीच ओवरलैप है। जानें दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

Bluboo S8 -

फीचर की बात करेें तो इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच शार्प एचडी डिसप्ले दिया गया है।इस स्मार्टफोन मेें MT6750T ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करे तो इसमें 16-मेगापिक्सल और 3-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।Bluboo S8 स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वही, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से Bluboo S8 स्मार्टफोन में 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।पावर बैकअप के लिए 3,450एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 360 OS पर आधारित है। 

Galaxy S8 -

सैमसंग Galaxy S8 में 5.8-इंड सुपर AMOLED (2960 X 1440 पिक्सल) एचडी डिसप्ले है। इसमें Exynos 8895 ओक्टा कोर 2.3GHz प्रोसेसर दिया गया है।   यह S8 Mali G71 MP20 पर आधारित है।  इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहींस माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,450एमएएच की बैटरी दी गई है। जब कि सैमसंग Galaxy S8 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन में फिंगप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है। यह Galaxy S8 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static