Whatsapp पर जल्द मिलेगा ये खास अपडेट, डूडल फीचर में मिलेंगे स्टिकर और इमोजी टैब

3/17/2019 2:01:13 PM

 

गैजेट डेस्कः वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐप के गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम को नया अपडेट दिया है। इस अपडेटेड वर्जन 2.19.71 में कई छोटे लेकिन इंटरेस्टिंग फीचर्स ऐप में जोड़े गए हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड पर भी आईओएस के जैसे डूडल ड्रॉर को टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें स्टिकर्स और इमोजी के लिए डेडिकेटेड टैब्स होंगे।

इस पर टॉप लेफ्ट में सर्च आइकन होगा, जिसकी मदद से मूड के हिसाब से स्टिकर्स और इमोजी सर्च किए जा सकेंगे। ब्लॉग में इस फीचर से जुड़ी तस्वीरें भी WABetaInfo ने शेयर की हैं, जिसमें यह ड्रॉर इंस्टाग्राम पर दिखने वाले ड्रॉर जैसा दिख रहा है। जब ऐंड्रॉयड को यह अपडेट मिलेगा तो डूडल मोड में इमोजी आइकन पर क्लिक करने पर पूरा ड्रॉर खुलकर सामने आ जाएगा।

बीच में इमोजी और स्टिकर्स के लिए दो डेडिकेटेड टैब होंगे। इनके साथ ही इंस्टाग्राम की तरह के टाइम, लोकेशन और बाकी स्टिकर्स नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 2.19.70 और 2.19.71 दोनों बीटा वर्जन थर्ड पार्टी स्टिकर सपॉर्ट फीचर ऐड करने पर काम कर रहे हैं। इनके अलावा डार्क मोड जैसे कई फीचर्स पर भी वॉट्सऐप टेस्टिंग कर रहा है। बता दें, यह डूडल इंप्रूवमेंट आईओएस यूजर्स के लिए पहले ही रोल-आउट किया जा चुका है। अब इसे ऐंड्रॉयड में भी ऐड किया जाएगा। अगले ऑफिशल अपडेट में इसके रोल आउट होने की उम्मीद की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static