अब WhatsApp से भी कर सकेंगे पैसों का भुगतान, आने वाला है नया फीचर
1/18/2018 12:56:11 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प WhatsApp अगले महीने की शुरूआत में अपनी पेमेंट सर्विस यानी की भुगतान सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस अगले महीने शुरू हो जाएगी, लेकिन शुरुआत में केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक और Axis बैंक के यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकेंगे।
रिपोर्ट में बैंक के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि इस फीचर की टेस्टिंग पार्टनर बैंक के साथ बीटा वर्जन पर हो रही है। इसके लिए सिक्योरिटी लेवल पर खास ध्यान रखा जा रहा है। फरवरी के अंत तक WhatsApp में इस फीचर को लाइव कर दिया जाएगा।
WhatsApp द्वारा किसी यूजर को पेमेंट करने के लिए उसके चैट को ऑपन करना होगा और फिर जहां यूजर्स मेसेज लिखने के लिए टेक्स्ट टाइप करते हैं वहां दाईं ओर अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर को लोकेशन, गैलरी, डॉक्यूमेंट के साथ एक Pay नाम से फीचर दिखेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद यूजर को जितना अमाउंट किसी को भेजना है उसे लिखना होगा और फिर 4 नंबर का पिन डालकर भुगतान करना होगा।