व्हाट्सएप्प पर जल्द शामिल होगा कमाल का फीचर
10/23/2017 11:33:27 AM

जालंधरः दिग्गज मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए आए दिन कोई न कोई नया फीचर पेश करती रहती है जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब खबर है कि कंपनी एक और नए फीचर पर कार्य कर रही है, जिसके आने से व्हाट्सएप वीडियो और आॅडियो कॉल में ग्रुप कॉल की सुविधा प्राप्त होगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आॅडियो कॉन्फ्रेंस कॉलिंग फीचर नए 2.17.70 बीटा रिलीज में पेश होगा, जिसके आने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप कॉलिंग के दौरान किसी अन्य यूजर को भी उस कॉल में शामिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमेंं आपको इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं उसका सर्वर बिजी है या नहीं। वहीं, यह भी खबर है आॅडियो कॉल के साथ ही वीडियो कॉलिंग में भी ग्रुप कॉन्फ्रेंस फीचर पेश होगा।
हालांकि व्हाट्सएप द्वारा आॅफिशियल तौर पर नए फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है किंतु सामने आई रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही नया फीचर रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल यह भी जानकारी उपलब्ध नहीं है कि नया फीचर एंड्राइड या आईओएस किस प्लेटफॉर्म के लिए आएगा।