WhatsApp ने अाईअोएस यूजर्स के लिए पेश किया यह कमाल का फीचर

3/1/2018 6:27:05 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अाईफोन यूजर्स के लिए एक नई अपडेट को जारी किया है। अपडेट का बाद यूजर्स फोटोज और वीडियोज पर टाइम और लोकेशन का स्टीकर लगा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस नई अपडेट को एप्प के 2.18.30 वर्जन में जारी किया है और माना जा रहा है कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए भी जल्द ही जारी किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

एेसे करें इस्तेमाल

एप्प को अपडेट करने के बाद अाईफोन यूजर्स अगर अगर आप किसी को ये स्टीकर्स वाले फोटोज और वीडियोज भेजना चाहते हैं तो वही तरीका अपनाना होगा जो स्टैंडर्ड है। जिसमें अापको + आईकॉन पर क्लिक करके लाइब्रेरी से फोटो और वीडियो सेलेक्ट करना है, इसके बाद ऊपर की तरफ इमोजी आईकॉन को टैप करके यहां आपको ऑप्शन मिलेगा स्टीकर्स लगाने का और यहीं से आप टाइम, क्लॉक और लोकेशन ऐड कर सकते हैं। अब देखना होगा कि इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static