व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन को मिलेगी ज्यादा पावर, शामिल हुअा नया फीचर

5/2/2018 12:52:39 PM

जालंधरः मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने बीटा यूजर्स के लिए एक रिस्ट्रिक्ट ग्रुप नामक फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन तय कर सकेगा कि ग्रुप का कौन-सा मेंहर ग्रुप का डिस्क्रिप्शन (इन्फो) बदल सकेगा और कौन नहीं। इस नए फीचर को एक्टिव करने के लिए व्हाट्सएप्प को 2.18.132 एंड्रॉयड वर्ज़न पर अपडेट करना होगा। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप्प के बीटा एप्प पर मौजूद है जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

 

एेसे करे इस्तेमालः

व्हाट्सएप्प के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप एडमिन्स को Group info > Group settings > Edit group info में जाना होगा। इसमें यूजर्स यह विकल्प चुन सकते हैं कि ग्रुप का सब्जेक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन कौन-कौन कर सकता है। 

whatsapp resctricted groups android gadgets 360 WhatsApp restricted groups


जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में व्हाटसएप्प ने यूजर्स को डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और मैसेज डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया है। जिसमें अाप मीडिया फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन टेक्स्ट मैसेज को नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static