WhatsApp में शामिल हुए ये दो नए फीचर, जानें डिटेल
11/28/2017 7:58:02 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_11image_19_49_493812294whatsapp.jpg)
जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक नया अपडेट दिया है। नए अपडेट के तहत व्हाट्सएप चैट में ही यूट्यूब के वीडियोज प्ले होगे। यह फीचर खास उन लोगों के लिए जो व्हाट्सएप पर वीडियोज भेजते हैं या देखते हैं और वहीं दूसरे फीचर के तहत ऑडियो रिकॉर्डिंग को पहले से आसान किया गया है। यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह इसे एंड्रॉयड यूजर्स को कब दिया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि नए फीचर के बारे में बताया गया है कि, ‘जब आपको व्हाट्सएप पर यूट्यूब का लिंक मिलती है, अब आप व्हाट्सएप पर ही इसे प्ले कर सकते हैं। Picture-in-picture के जरिए आप किसी दूसरे चैट में नेविगेट करते वक्त भी लगातार वीडियो देख सकते हैं।’