व्हाट्सएप्प विंडोज यूजर्स के लिए जल्द जारी कर सकती है नया अपडेट
2/21/2018 12:46:58 PM
जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने विंडोज यूजर्स के लिए जल्द एक नया अपडेट जारी कर सकती है। यह नया अपडेट विंडोज़ फोन यूज़र को लाइव लोकेशन साझा करने की सुविधा देगा, जो अब तक आईफोन व एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध थी। इस फीचर का लाभ विंडोज़ फोन यूज़र नया बीटा वर्ज़न डाउनलोड कर उठा सकते हैं। नया वर्ज़न विंडोज़ फोन के लिए आधुनिक स्टीकर फीचर भी लेकर आ रहा है, जिससे समूह व व्यक्तिगत वार्ता के दौरान इन स्टीकर का इस्तेमाल संभव होगा। साथ ही नोटिफिकेशन और स्टीकर की जुगलबंदी भी यूज़र को इसमें देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज़ फोन के लिए नया व्हाट्सऐप बीटा अपडेट, 2.18.24. वर्ज़न के साथ देखा गया है। इस अपडेट में यूज़र को नए स्टीकर, आइकन देखने को मिल सकते हैं। लाइव लोकेशन फीचर की बात करें तो एंड्रॉयड और आईओएस में पिछले साल अक्टूबर में यह फीचर दिया गया था। फीचर के ज़रिए लोग अपनी संपर्क सूची में शामिल लोगों के साथ लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं।