कुछ समय के लिए 'व्हाट्स एप' हुआ ठप, लोगों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

1/23/2019 12:18:55 AM

गैजेट डेस्कः सोशल मैसेजिंग एप ‘व्हाट्स एप’ की मंगलवार को देर रात अचानक मैसेज सेवा ठप हो गई, करीब 15 मिनट के लिए सोशल मैसेजिंग एप में समस्या आई। बता दें कि व्हाट्स एप के दुनियाभर में अरबों यूजर हैं। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि इससे कुछ यूजर्स प्रभावित हुए हैं या फिर पूरी दुनिया के यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं।

पिछले साल भी व्हाट्स एप का Server ठप हुआ था, जिससे अरबों लोग प्रभावित हुए थे। गौरतलब है कि व्हाट्स दुनिया की सबसे फेमस सोशल मैसेजिंग एप है। करोड़ों लोग इसके जरिए अपने बिजनेस को संचालित करते हैं। व्हाट्स सरवर ठप होने से यूजर्स कुछ समय के लिए परेशान रहे।

हालांकि अभी व्हाट्स एप की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं व्हाट्स सेवा ठप होने के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया, कई लोगों ने फनी मैसेज भी किए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News

static