Volvo ने भारत में लांच की अपनी लग्जरी कार XC60

12/12/2017 2:53:33 PM

जालंधर- स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी नई कार लांच कर दी है। इस कार का नाम Volvo XC60 है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए है। वहीं भारत में इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज बेंज जीएलसी, जगुआर एफ पेस आदि कारों से होगा।

PunjabKesari

इंजन 

Volvo XC60 में 1,969 सीसी का 4 सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जोकि 233 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर टॉर्क को जेनरेट करता है। वहीं इंजन को 8 स्पीड गियर ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

फीचर्स 

इस नई कार में कंपनी ने 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन सिस्टम, 15 स्पीकर आॅडियो सिस्टम, 9 इंच स्क्रीन, ब्लैक सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया है।

PunjabKesari

सेफ्टी 

सुरक्षा के लिहाज से वोल्वो ने कार में क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्टम, लेन कीपिंग ऐड, पार्क पायलट असिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू, हिल स्टार्ट असिस्ट आदि फीचर्स भी दिए हैं।

 

ड्राइव मोड्स

इस कार में इको, कम्फर्ट, आॅफ रोड, डायनैमिक और इंडिविजुअल जैसे ड्राइव मोड्स को शामिल किया है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static