वोल्क्सवैगन ने दिखाया नए ट्रक का कांसैप्ट

3/30/2018 8:47:18 PM

जालंधर- जर्मन की वाहन निर्माता कम्पनी वोल्क्सवैगन ने अपने 5 सीटर पिकअप ट्रक को इस इवेंट में पेश किया है। कम्पनी ने बताया है कि Atlas Tanoak Concept नामक इस ट्रक को खास तौर पर अमरीकी सड़कों पर उपयोग में लाने के लिए बनाया गया है। नए Atlas MQB प्लैटफोर्म पर तैयार किए गए इस ट्रक कान्सैप्ट को अडवैंचरस सफर के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

3.6 लीटर इंजन

इस ट्रक कान्सैप्ट में 3.6 लीटर का 6 सिलेंडर गैस इंजन लगा है जो 276 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है। इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासमिशन से लैस किया गया है जिससे यह 0 से 100 की रफ्तार महज 8.5 सैकेंड में पकड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static