फोक्सवैगन ने भारत में बंद की अपनी इन दो कारों की बिक्री

3/1/2018 10:00:58 AM

जालंधरः जर्मन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने भारत में आधिकारिक रूप से अपनी दो कारें फोक्सवैगन जेटा और फोक्सवैगन बीटल की बिक्री बंद कर दी है। खबरो के मुताबिक, कंपनी ने एक स्वतंत्र फैसला लिया है जिनमें इन दोनों कारों को भारत में अब नहीं बेचने की बात सामने आई है। जहां फोक्सवैगन बीटल का भारत में स्टॉक खत्म हो चुका है। वहीं, पिछले साल से जेटा की मांग में कमी आने को इसकी वजह माना जा सकता है।

 

2015 में किया था लांच

बता दें कि फोक्सवैगन ने दोनों कार मॉडल्स को 2015 में लांच किया था, जहां जेटा की कीमत 13.87 लाख रुपए रखी गई थी और बीटल की भारत में कीमत 28.73 लाख रुपए थी।

 

फोक्सवैगन जेटा

Image result for फॉक्सवेगन जेटा

 

फोक्सवैगन बीटल

volkswagen beetle

 

इन कारों से था मुकाबला

 

फोक्सवैगन की जेटा का भारत में मुकाबला ह्यूंदैई इलांट्रा, स्कोडा ऑक्टेविआ और टोयोटा कोरोला जैसी कारों से था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static