वोडाफोन 349, 458 और 509 रुपए वाले प्लान हुए अपडेट, मिलेगा पहले से दोगुना डेटा
2/1/2018 10:16:56 AM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने एक बार फिर अपने तीन प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है, जिनमें 458 रुपए, 509 रुपए और 349 रुपए वाले प्लान शामिल है। आपको बता दें कि वोडाफोन का ये अपडेटेड प्लान्स अभी चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध हैं। अगर आप इनमें से किसी प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इस प्लान को MyVodafone में या वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीपेड सेक्शन में जाने के बाद ऊपर दाईं ओर अपना लोकेशन सिलेक्ट करें। यदि ये अपडेट आपके सर्किल में उपलब्ध होगा तो यहां दिख जाएगा।
458 रुपए वाला प्लानः
- 1.4GB डाटा प्रतिदिन
- अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल्स रोमिंग के साथ
- 100 SMS प्रतिदिन
- वैलिडिटी- 84 दिनों की
509 रुपए वाला प्लानः
- 1.4GB डाटा प्रतिदिन
- अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल्स रोमिंग के साथ
- 100 SMS प्रतिदिन
- वैलिडिटी- 90 दिनों की
349 रुपए वाला प्लानः
- 2.5GB डाटा प्रतिदिन
- अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल्स रोमिंग के साथ
- 100 SMS प्रतिदिन
- वैलिडिटी- 28 दिनों की