Vodafone ने पेश किया नया अॉफर, रोज जीत सकेंगे iPhone 8

3/31/2018 2:00:29 PM

जालंधरः टेलीकॉम अॉपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अॉफर का एेलान किया है। यह अॉफर मार्च से चल रहा है और 9 अप्रैल तक खत्म होगा। कंपनी ने इस अॉफर का नाम Pugathon गेम रखा है। जिसमें अाप हर रोज एक अाईफोन 8 को जीत सकते है। इसके अलावा यूजर्स को गिफ्ट कूपन भी दिया जाएगा।

 

बता दें कि अाप इस गेम को सिर्फ माय वोडाफोन एप्प के जरिए खेल सकते है। यह गेम केवल 30 दिन का थ जिसमें सिर्फ 10 दिन ही बचे है। इस गेम को अाप माय वोडाफोन एप्प के जरिए डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद अापको गेम का नोटिफिकेशन मिलेगा और जिसमें अाईफोन 8 की फोटो भी होगी। 

 

इसके अलावा अापको गेंम खेलने के लिए Pug को एप्प में ढूढना है। यह एप्प पग में किसी भा सेक्शन में हो सकता है। आईफोन 8 के विजेता की घोषणा रोज हो जाएगी जिसे आप ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे आईफोन पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसमें यूजर्स को 2 लाख का इनाम भी मिलेगा, जिसमें कई प्रोडक्टस जैसे एप्पल वॉच, एप्पल टीवी, आईफोन, आईपैड शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static