Vodafone ने छात्रो के लिए पेश किया कैम्पस सरवाइवल किट प्लान
2/27/2018 4:04:15 PM
जालंधरः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने नए कैम्पस सरवाइवल किट नामक एक प्लान को पेश किया है। यह प्लान छात्रों को अपनी रोजमर्रा की स्टूडेन्ट लाईफ से ब्रेक लेने और कॉलेज लाईफ का लुत्फ उठाने के लिए पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें उपभोक्ताओं को फ्री में सिम कार्ड दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान के तहत वोडाफोन का इस्तेमाल करने वाले छात्रो को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के फायदे भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के अलावा हर किट में छात्रों को फूड पांडा, स्विगी, बाटा, लैक्मे, ओयो, जबोंग तथा वोडाफोन के अन्य मर्चेन्डाइज की ओर से शानदार डील्स भी मिलेंगी।

