365 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने पेश किया प्लान, मिलेगा डाटा और कॉलिंग

1/31/2019 11:31:17 AM

गैजेट डेस्क- लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एनुअल प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपए है और इसमें यूजर्स को 365 दिनों के लिए कॉलिंग और डाटा बेनिफिट मिलेंगे। वहीं वोडाफोन के अलावा एयरटेल और रिलायंस जियो भी 1,699 रुपए का एनुअल प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं वोडाफोन के इस नए प्लान के बारे में...

PunjabKesariप्लान डिटेल्स

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के बेनिफिट बिना किसी FUP लिमिट के मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 100SMS की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 365 दिनों तक डेली 1GB, 3G / 4G डाटा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50p प्रति MB मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में वोडाफोन प्ले का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस मिल रहा है। जिससे आप लाइव टीवी और मूवी देख सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस प्लान से कंपनी को यूजर्स की कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static