Vodafone ने उतारे दो नए पैक, 84 दिनों तक प्रतिदिन मिलेगा 3 जीबी डाटा

10/15/2018 11:45:35 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए वोडाफोन आइडिया ने दो नए रीचार्ज पैक्स लांच कर दिए हैं। दोनों नए लॉन्ग टर्म रीचार्ज पैक अनलिमिटेड फायदों के साथ आते हैं और इनकी कीमतें क्रमश: 511 रुपए और 569 रुपए हैं। वहीं दोनों ही प्लान्स की वैधता 84 दिनों की है। जानते हैं इनके बारे में..

PunjabKesari569 रुपए 

इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी 4G/3G डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 252 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।

511 रुपए

इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 4G/3G डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 168 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।

PunjabKesari
अापको बता दें कि इन नए प्रीपेड पैक्स को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें बिना एफयूपी लिमिट के ज्यादा 4जी डाटा की जरूरत होती है। वहीं नए वोडाफोन प्लान्स को रिलायंस जियो के 509 रुपए वाले पैक से टक्कर मिलेगी। Jio के 509 रुपए वाले पैक में 4 जीबी डाटा हर दिन मिलता है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static