Vodafone ने पेश किया नया प्लान, रोज मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और​​​​​​​ कॉलिंग

7/24/2017 1:52:44 PM

जालंधरः दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी Vodafone इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक नए टैरिफ की शुरुआत की है। इस पैक की कीमत 244 रुपए है और इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है। बता दें कि इस पैक के तहत यूजर्स रोजाना 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान सिर्फ पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा। यानी जो फोडाफोन के नए कस्टमर्स हैं उन्हें ही यह फायदा मिलेगा।

दूसरे रिचार्ज पर इसकी वैलिडिटी घटकर 35 दिन की हो जाएगी, लेकिन डेटा और कॉलिंग वैसे ही मिलते रहेंगे। 244 रुपए के अलावा एक दूसरा प्लान भी है। इसकी कीमत 346 रुपए है। इस पैक के तहत यूजर्स रोजाना 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ हर दिन 300 मिनट कॉलिंग कर सकते हैं जबकि हफ्ते भर के लिए 1200 मिनट की कैपिंग है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की ही होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन 244 और 346 रुपये के प्लान पर 5 फसदी का कैशबैक भी दे रहा है। वोडाफोन ऐप से रिचार्ज करने पर कैशबैक दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static