16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y89 लांच, जानें इसके बारे में
1/22/2019 12:23:45 PM
गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Vivo ने अपनी घरेलू मार्केट में Y89 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 6.26 इंच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 3,260 एमएएच की बैटरी है। Vivo Y89 में डिस्प्ले नॉच है और निचले हिस्से पर बेज़ल बेहद ही पतला है। यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। पावर और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन के दाएं किनारे पर हैं। वीवो वाई89 को चीनी मार्केट में 1,598 चीनी युआन (करीब 16,700 रुपए) में लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को ऑरोरा पर्पल और ब्लैक गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y89 एक ड्यूल-सिम हैंडसेट है और यह 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 2.4 जी/5.8जी, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट, फेसियल रिकग्निशन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फोटोसेंसेटिव सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं।
कैमरा
Vivo Y89 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जोकि वर्टिकल पोज़ीशन में। जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। साथ में फ्लैश भी मौज़ूद है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यूज़र प्रोफेशनल मोड, पनोरमा, ब्यूटी, एआर शूट, बैकलाइट फोटो, ब्लर फोटो, स्लो मोशन, फिल्टर और अन्य फीचर का भी मज़ा ले पाएंगे।