ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y17

4/25/2019 12:05:27 PM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Y17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरे की सपोर्ट दी गई है। 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे मिनरल ब्लू और पर्पर कलर ऑप्शन में  प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

Vivo Y17 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3 इंच की LCD, HD+, वॉटरड्रॉप नॉच
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर हीलियो P35 
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 12MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + 2MP (डेप्थ कैमरा)
सैल्फी कैमरा 20MP सैंसर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
बैटरी 5000 mAh
कनैक्टिविटी फीचर 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस और एफएम 
खास फीचर अल्ट्रा गेम मोड, फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static