6 इंच स्क्रीन और 3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ वीवो वाई71

4/12/2018 10:18:58 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने कल भारत में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई71 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपए रखी है और यह जल्द आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

वीवो वाई71 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6 इंच की एचडी डिस्प्ले (1440 x 720 pixels)
प्रोसैसर  1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा   13MP
फ्रंट कैमरा   5MP
बैटरी  3,360mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (फनटच 4.0 ओएस पर आधारित)
कनैक्टिविटी   4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटुथ, GPS, हैडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static